Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन 30 सितंबर को लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, वहीं लॉन्च से पहले फोन के सभी स्पेसिफिकेश रेंडर्स के साथ लीक हो गए हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन व रेंडर जाने माने टिप्सटर द्वारा ट्विटर पर लीक किए गए हैं। लीक के अनुसार, यह दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होंगे। Mi 10T सीरीज़ में Mi 10T Lite वेरिएंट भी शामिल होगा, हालांकि फिलहाल इस स्मार्टफोन से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Mi 10T specifications (expected)

जाने-माने टिप्सटर सुधांशू ने ट्विटर के माध्यम से Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। टिप्सटर का दावा है कि मी 10टी स्मार्टफोन में 6.67 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा। इसके अलावा बताया गया गया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट में रैम LPDDR5 और स्टोरेज UFS 3.1 होगा।

कैमरा की बात करें, तो मी 10टी स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस हो सकता है, वहीं 13 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ स्थित होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi का कहना है कि इस फोन 5,000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए मी 10टी में डुअल बैंड फाई-वाई, डुअल सिम सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, डुअल फ्रीक्वैंसी जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। टिप्सटर का दावा है कि इसमें 3.5 हेडफोन जैक शामील होगा। वहीं, 165.1x76.4x9.33mm फोन का भार 218 ग्राम होगा।

इसके अलावा इस फोन को ब्लैक और सिल्वर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
 

Mi 10T Pro specifications (expected)

लीक के अनुसार, Mi 10T Pro में ज्यादातर स्पेसिफिकेशन मी 10टी जैसे ही होंगे बस इनमें कुछ ही अंतर है। जैसे कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरे की जगह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा कथित रूप से यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है, एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इसके अलावा मी 10टी प्रो फोन नॉन-प्रो वेरिएंट जैसा ही है।

मी 10टी प्रो फोन को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

रेंडर्स की बात करें, तो दोनों ही मी 10टी और मी 10टी प्रो स्मार्टफोन सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन के साथ आएंगे। इसके अलावा दोनों ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वहीं, दोनों ही वेरिएंट्स में 5जी सपोर्ट मौजूद होगा।

आपको बता दें, टिप्सटर ने फोन की कीमत के बारे में कई जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि पहले सामने आ चुकी लीक के अनुसार मी 10टी की कीमत EUR 550 (लगभग 47,700 रुपये) होगी और मी 10टी प्रो की कीमत EUR 640 (लगभग 55,500 रुपये) और EUR 680 (लगभग 59,000 रुपये) के बीच होगी।