Samsung Galaxy A31 को भारत में कल, गुरुवार यानी 4 जून को लॉन्च किया जाएगा। यूं तो इसका खुलासा Samsung ने पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में कर दिया था, लेकिन अब स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज़ Flipakrt ने अपने पोर्टल पर टीज़ किया है। इसके अलावा सैमसंग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी सैमसंग गैलेक्सी ए31 के लिए नोटिफाई मी पेज़ बनाया है। इस टीज़र पेज में कंपनी ने कल के लॉन्च के लिए काउंटडाउन टाइमर भी चलाया है। बता दें सैमसंग गैलेक्सी ए31 कल दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Flipkart पर Samsung Galaxy A31 का टीज़र पेज स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टी के अलावा यह भी साफ कर देता है कि स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि इसके उपलब्धता की तारीख की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। फ्लिपकार्ट के अलावा स्मार्टफोन सैमसंग की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी बेचा जाएगा। टीज़र पेज सैमसंग गैलेक्सी ए31 के कुछ स्पेसिफिकेशन पर भी रौशनी डालता है।
Samsung Galaxy A31 price in India (expected)
हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए31 की कीमत भारत में 23,000 रुपये के आसपास होगी। हालांकि सभी स्पेसिफिकेशन और असल कीमत की जानकारी स्मार्टफोन के कल यानी 4 जून को लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।
0 Comments